http://i10.tinypic.com/2aj6zqg.gif

पांडुलिपियों को जोधपुर भेजने का विरोध

उदयपुर, शिवदल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थों, पांडुलिपियों को जोधपुर मुख्यालय म शिफ्ट करने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। दल के अध्यक्ष मनोज मेहता ने ज्ञापन में लिखा है कि मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थ मेवाड की आत्मा है। मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थों को जोधपुर भेजने के पीछे सरकार की क्या मंशा है, यह अस्पष्ट है।
कुमावत समाज सामूहिक विवाह 19 फर. को
उदयपुर, क्षत्रिय कुमावत विकास मंच एवं सामूहिक विवाह 19 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे। अब तक चार जोडों का पंजीयन हो चुका है। सामूहिक विवाह में सभी जोडों को समान उपहार दिये जाऐंगे। विवाह में भाग लेने वाले परिवारों को विवाह संबंधी कार्यक्रमों के अतिरिक्त गणपति स्थापना, भेरू पूजन, मारात आदि के कार्यक्रम अपने स्तर पर करने होंगे। विवाह रूक्मणी वाटिका, आलोक फतहपुरा में होंगे। बारात ज्योति शिक्षण संस्थान, फतेहपुरा में निकलेंगी। मार्ग में समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत द्वारा लगाए जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें