http://i10.tinypic.com/2aj6zqg.gif

Kshatriya Kumawat

Kshatriya Kumawat wallpaper 






















special Therese for KshatriyaKumawat.com

Tags: , , , ,

रामनवमी एवं जाति दिवस मनाया

उदयपुर, 6 अप्रेल (िव.)। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा नगर शाखा उदयपुर द्वारा कुमावत सामुदायिक महासभा भवन हरिदास जी की मगरी में रामनवमी एवं जाति उत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। महासभा के नगर महामंत्री हरिसिंह घटेलवाल ने बताया कि एक दिवसीय समारोह के तहत बजरंग बली प्रचार समिति द्वारा श्रीराम के समक्ष सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया तत्पश्चात कुमावत जाति दिवस का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता ललित किशोर जालवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मदनसिंह बाबरवाल व दामोदर लाल नाराणिया थे। समाज के वयोवृद्ध रामलाल नाहर, गंगाधर आसीवाल, देवीलाल बातरा व कालुलाल खण्डारिया को माला एवं उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।
समाज के शिक्षा वित गोपालदास जलांधरा ने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सहयोग की अपील की। इस दौरान समाज के प्रत्येक क्षेत्र के नवयुवक मण्डल के अध्यक्षों एवं प्रभारियों का भी सम्मान किया गया।

कुमावत क्षत्रिय समाज का सामूहिक सम्मेलन

Aug 10, 12:06 am

जयपुर, जासंकें : कुमावत क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता जगदीश राजोरिया ने बताया कि कुमावत क्षत्रिय समाज का विशाल सामाजिक सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह 10 अगस्त, 2008 को खंडेलवाल महाविद्यालय, कांवटिया अस्पताल के पास, शास्त्री नगर जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें समाज की सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी व हजारों की संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे। समारोह के स्वागताध्यक्ष मोहन जी किरोड़ीवाल व अध्यक्षता फुलेरा विधायक नवरत्न राजोरिया होंगे

सावों की रहेगी धूम

सावों की रहेगी धूम

चित्तौडगढ। अक्षय तृतीया पर सोमवार को क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों एवं कर्मकाण्डों के साथ अबूझ सावों की धूम रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संख्या में विवाह समारोह होंगे तो दान-पुण्य भी किया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह सहित कई कार्यक्रम होंगे।तेज गर्मी के बावजूद सावे होने से बाजारों में दिन भर रौनक नजर आ रही है। आभूषण, वस्त्र, रेडिमेड, सिलाई, बर्तन आदि प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की भीड नजर आ रही है। आगामी 30 अप्रेल तक मांगलिक कार्यक्रम और विवाह समारोह अघिक है। इससे लोग इन दिनों व्यस्त हो गए हैं।

27 जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में
आखातीज पर मेवाडा क्षत्रिय कुमावत युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष जीतमल नाहर ने बताया कि सामुहिक विवाह समारोह में 27 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह समारोह आयोजन में सोमवार सवेरे 7 बजे गंगाजल कलश यात्रा एवं वर-वधू की बिन्दौली निकाली जाएगी। दोपहर डेढ बजे तोरण व वरमाला, अपराह्न तीन बजे शुभ लग्न तथा शाम पांच बजे विदाई समारोह होगा। इससे पूर्व रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रम हुए।


यह है महत्व
अक्षय तृतीया पर सतयुग एवं त्रेतायुग आरम्भ हुआ। इस दिन स्नान, दान, भजन, व्रत, अनुष्ठान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आनन्द ज्योतिष कार्यालय के पं. शिवनारायण भट्ट ने बताया कि अक्षय तृतीया पर कृतिका रोहिणी नक्षत्र का योग एवं सोमवार का दिन होना अच्छा संयोग बना है। यह योग 140 वर्षो बाद बना है। इसमें नए वस्त्र, आभूषण, वाहन, जमीन जायदाद खरीदना शुभ माना गया है।

यह रहेंगे शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सुबह 6 से 7.30, 9 से 10.30, दिन में सवा बारह बजे से 1 बजे तक अभिजित मुर्हूत, शाम को 4 से 7 बजे लाभ अमृत का समय शुभ है। इस दौरान विवाह समारोह, मांगलिक कार्य होगे।

बाजारों में रही रौनक
अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर के बाजारों में रौनक रही, लोगों ने जमकर खरीदारी की। विवाह समारोहों को लेकर रेडिमेड वस्त्रों, इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की दुकान, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, बर्तन आदि की दुकानों पर भीड रही। शहर के कपडा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की भारी भीड रही। ग्रामीणों ने विवाह समारोह की जमकर खरीददारी की। शहर के बस स्टैण्ड पर भी खासी भीड रही।

बाल विवाह रोकने की तैयारी के निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट ङा.समित शर्मा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित दिए कि वे अक्षय तृतीया पर पूरी तरह से सतर्क एवं चौकस रहें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में कोईभी बाल विवाह होने की घटना नहीं हो इसके लिए सभी आवश्यक पुख्ता तैयारी करें। किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह सम्पन्न होने की घटना होती है तो सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अक्षय तृतीया पर उनके क्षेत्र मेंबाल विवाह की घटना को रोकने के लिए ग्राम एवंतहसील स्तर पर पदस्थापित पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षकों,पंचायती राज संस्थाओं मेंकार्यरत पंचायत के सचिवों, ग्रामसेवकों,कृषि पर्यवेक्षकों, महिला विकास अभिकरणों एवं महिला व बाल विकास विभाग मेंकार्यरत परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों,आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभाग के अध्यापकों,नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को पाबंद करे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों मेंपूरी तरह सावधान व सजग रहें।

पांडुलिपियों को जोधपुर भेजने का विरोध

उदयपुर, शिवदल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थों, पांडुलिपियों को जोधपुर मुख्यालय म शिफ्ट करने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। दल के अध्यक्ष मनोज मेहता ने ज्ञापन में लिखा है कि मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थ मेवाड की आत्मा है। मेवाड के दुर्लभ ग्रन्थों को जोधपुर भेजने के पीछे सरकार की क्या मंशा है, यह अस्पष्ट है।
कुमावत समाज सामूहिक विवाह 19 फर. को
उदयपुर, क्षत्रिय कुमावत विकास मंच एवं सामूहिक विवाह 19 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे। अब तक चार जोडों का पंजीयन हो चुका है। सामूहिक विवाह में सभी जोडों को समान उपहार दिये जाऐंगे। विवाह में भाग लेने वाले परिवारों को विवाह संबंधी कार्यक्रमों के अतिरिक्त गणपति स्थापना, भेरू पूजन, मारात आदि के कार्यक्रम अपने स्तर पर करने होंगे। विवाह रूक्मणी वाटिका, आलोक फतहपुरा में होंगे। बारात ज्योति शिक्षण संस्थान, फतेहपुरा में निकलेंगी। मार्ग में समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत द्वारा लगाए जाएंगे।

भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा बैठक सम्पन्न

उदयपुर, २१ जुलाई (वि.) । भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, नगर शाखा की बैठक रविवार को धोलीबावड़ी हरिसिंह कुमावत के मकान पर नगर अध्यक्ष किशनलाल दाबडिया की अध्यक्षता में हुई।
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के महामंत्री हरिसिंह घटेलवाल ने बताया कि बैठक में समाज की कुमावत टेलिफोन निर्देशिका २००८ के प्रकाशन पर विचार किया गया साथ ही समाज के प्रत्येक क्षैत्रों से टेलीफोन के फार्म भरवायें गये।
बैठक में समाज के आगामी १९ अक्टू. को होने वाले युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए टीम गठित की गई। जो घर- घर जाकर युवक युवतियों के फार्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करेगी। बैठक में नगर महिला अध्यक्ष मीनाक्षी नाहर, कोषाध्यक्ष दलपत राज बातरा, मोहन लाल धनारिया, जमना शंकर रेणा ने विचार रखे।

तुलसी विवाह में शोभायात्रा निकाली

चित्तौडग़ढ़, २६ अप्रेल (प्रासं)। मेवाड़ा कुमावत क्षत्रिय जिला स्तरीय युवा सेवा संस्थान चित्तौडग़ढ़ के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह के तहत रविवार को चारभुजा की शोभायात्रा निकाली गई।
सोमवार को आखा तीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को श्रीगणेश पूजन एवं तुलसी विवाह के साथ ही बैण्ड बाजो के साथ श्री चारभुजा मन्दिर से चारभुजा की शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गे से गुजरती हुई कुमावत पंचायत भवन पहुंच सम्पन्न हो गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं नाचते एवं झुमते हुए चल रही थी। आयोजन के तहत सोमवार को प्रात: वर वधू की ङ्क्षबदोली, अपरान्ह तोरण एवं वरमाला तथा सामूहिक लग्न के दौरान २७ जोड़े परिणय सूत्र में एक साध बंध जाएंगे।